Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मौत से क्या खौफ करूँ मौत से बत्तर मंजर देखा

White मौत से क्या खौफ करूँ
मौत से बत्तर मंजर देखा हैं
कहते हैं अक्सर खुदा होता हैं मोहब्बत की इबादतों में
मगर मैंने इसमें धोखा देखा हैं
खुद रोता है खुद को चुप करा लेता हैं दिल मेरा
मगर कहूँ क्या मैंने पल पल इसे मरते देखा हैं
नहीं आ रहा सवाल जवाब करना खुद से 
मैंने खुद इतना किसी में खोकर देखा हैं
यूँ तो जीना पड़ रहा हैं किसी की कसम से
मगर हर लम्हें को अब मैंने मौत से देखा हैं

©writer....Nishu...
  #मौत से क्या खौफ करूँ

#मौत से क्या खौफ करूँ

270 Views