Nojoto: Largest Storytelling Platform

#अख्ज़* तू बेशक ले जा उसे बस एक बात,याद रखना उसकी

#अख्ज़* तू बेशक ले जा उसे
बस एक बात,याद रखना

उसकी रूह का वो इत्र
हमारी नब्ज़ ए निगार है।

और सुन ,ए वक़्त
एक बात कहनी है👇

तेरे जंजीर में वो जान नही
जो उसकी ख़ुश्बू
यहां मिटा सके

तेरे कफ़स* में वो
आब* नही
जो उसकी हस्ती मिटा सके।।

#इरफ़ान तू सच में #इऱफान* था।

****************
*अख्ज़ -ले जाने वाला
*कफ़स-पिंजरा
*आब-चमक
*इऱफान-जानकार, कृतज्ञता





कुमार अमित मनु की कलम से🖋️🖋️🖋️
#अख्ज़* तू बेशक ले जा उसे
बस एक बात,याद रखना

उसकी रूह का वो इत्र
हमारी नब्ज़ ए निगार है।

और सुन ,ए वक़्त
एक बात कहनी है👇

तेरे जंजीर में वो जान नही
जो उसकी ख़ुश्बू
यहां मिटा सके

तेरे कफ़स* में वो
आब* नही
जो उसकी हस्ती मिटा सके।।

#इरफ़ान तू सच में #इऱफान* था।

****************
*अख्ज़ -ले जाने वाला
*कफ़स-पिंजरा
*आब-चमक
*इऱफान-जानकार, कृतज्ञता





कुमार अमित मनु की कलम से🖋️🖋️🖋️
kam3519601526225

KAM

New Creator