Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो वक्त कितना अच्छा था... जब तू मेरा कृष्ण था... ज

वो वक्त कितना अच्छा था...
जब तू मेरा कृष्ण था...
जब से तूने द्वारका संभाला...
तूझे सिर्फ प्रजा दिखी...
तूझे सूदामा दिखे, पांडव दिखे...
ना दिखी तो बस मै...
मेरा वो इंतजार कि
कभी तू फुरसत मे आएगा
पुनः हे राधे कह बुलाएआ....
तुम्हे न्याय दिखा, जीत दिखी...
किन्तू मेरी कभी ना प्रीत दिखी...
कान्हा, प्रेयसी को प्रेम से कब मिलाएगा...
पुनः हे राधे कह
कब तू बुलाएगा....
है शिकायते बड़ी तुमसे कृष्ण...
अपनी व्यथा मैं बोल न पाई
थी समाज की अनेक बंधनें
किन्तु स्मरण तो बस तेरी आई...
नयनों को मेरी कब तू
अपनी छवि दिखलाएगा...
फिर से हे ! राधे कह
कब तू बुलाएगा...
कब तू बुलाएगा...

©pihu sharma
  #हे_राधे
#kanha❤️
#प्रेम
#Radhe_radhe