Nojoto: Largest Storytelling Platform

फूलों के बगीचे को माली ही समझता है, रंग, रूप,खुशबू

फूलों के बगीचे को माली ही समझता है,
रंग, रूप,खुशबू से अजनबी आकर्षित होते हैं।

खिलते साथ बचपन के यादों से सींचते,
वो कलियां जब फूल बन जाते है।

वो हवाओं के इश्क पर मोहित हो जाते हैं,
फिर अजनबी उन्हें तोड़ लेते हैं।

अपनी मोहब्बत का नजराना बना,
ये कहानी अधूरी छोड़ कर।

©Vishal Pandey #HappyRoseDay #ValentinesDay #love❤ #story #HeratTouching #Nojoto #New #Trending