Nojoto: Largest Storytelling Platform

जन्म और मृत्यु के बीच संघर्ष है ठीक वैसे ही जैसे क

जन्म और मृत्यु के बीच
संघर्ष है
ठीक वैसे ही
जैसे कि
नदिया की उफनती लहरों के बीच
पत्थर होता है
वह अपना अस्तित्व
एक साथ नहीं खोता
बस धीरे धीरे 
नदिया की धारा में 
मिल जाता है।
मेरे दोस्त 
कागज की नाव भी 
धीरे धीरे डूबती है
और कागज 
वह तो डूबता ही नहीं
क्योंकि
वह अपना स्वभाव नहीं छोड़ सकता |
तुम भी दो पाटों के बीच पिसकर
अन्न बनना
जो कि लोगों की पेट की आग बुझाता है।
जन्म और मृत्यु के बीच
उन्हें जिंदा बचाए रखता है।
                          -सुनील चौधरी #संघर्ष

http://sahityakunj.com/entries/view/sangharsh
जन्म और मृत्यु के बीच
संघर्ष है
ठीक वैसे ही
जैसे कि
नदिया की उफनती लहरों के बीच
पत्थर होता है
वह अपना अस्तित्व
एक साथ नहीं खोता
बस धीरे धीरे 
नदिया की धारा में 
मिल जाता है।
मेरे दोस्त 
कागज की नाव भी 
धीरे धीरे डूबती है
और कागज 
वह तो डूबता ही नहीं
क्योंकि
वह अपना स्वभाव नहीं छोड़ सकता |
तुम भी दो पाटों के बीच पिसकर
अन्न बनना
जो कि लोगों की पेट की आग बुझाता है।
जन्म और मृत्यु के बीच
उन्हें जिंदा बचाए रखता है।
                          -सुनील चौधरी #संघर्ष

http://sahityakunj.com/entries/view/sangharsh
sunilchaudhary6891

motivation

New Creator