एक अजीब सी कहानी हूं मैं जिसे तुम पढ़ कभी न पाओगे हर वक़्त हर रोज़ एक नया आयाम देती हूं जिसे तुम कभी समझ न पाओगे हां कुछ शिकवे गिले थे हमारे बीच जिसे तुम कभी मिटा न पाओगे कहते हो न सब से तुम मैं गलत हूं तो सुन मैं एक पहेली सी हूं जिसे तुम कभी न सुलझा पाओगे बात मेरे दिल की गलियों की थी उसे तुम कभी भूला न पाओगे ख़तम हो गई सांसे मेरी तो जिसे तुम कभी वापस न ला पाओगे ख़तम हो गई सांसे मेरी तो जिसे तुम कभी वापस न ला पाओगे,,, #यबाबा #ybdidi #sad #sad #love #truelove