Nojoto: Largest Storytelling Platform

ओस की बूंद ओस की बूंदे जैसे पिघले दिल ये पिघलता है

ओस की बूंद
ओस की बूंदे जैसे पिघले दिल ये पिघलता है
देख तुम्हे जब आंखे न माने। 
तुझमें ही मन खोता है। 
पलके झुक जाते है । 
सांस थम सी जाती हैं। 
जब तुम करीब आ जाते हो। 
 प्यार का खूबसूरत एहसास दे जाते हो । 
प्यार के एहसाह को तुम भी महसूस करना 
बस तुम आंखो से कभी ओझल न होना। 

कोनिका ✍🏻

©SMA voice group
  #ओस #ओस_की_बूँदें #लव #फीलिंग्स