Nojoto: Largest Storytelling Platform

जनवरी के सर्द दिन हो संग मेरे तुम हो

जनवरी के सर्द दिन हो 
          संग  मेरे  तुम  हो
 तुम्हारे साथ  का मरहम हो
              इश्क़ हमारा न कम हो

  खुशी के आँसू भी कुछ कम न हो
  साथ हमारा किसी खिलते गुलाब सा हो
           जनवरी के सर्द दिन हो 
              संग मेरे तुम हो

तेरे संग की चाहत मेरी 
       लिबास जैसे पूरी हो जाये 
मैं बनू तेरा गर्व
       तू मेरा ईमान बन जाये

तुझसे है होना मेरा
      अस्तित्व ऐसा बन जाये
जनवरी के सर्द दिन हो 
       संग मेरे तुम हो

मुक्कमल इश्क़ हो मेरा
   ए जिंदगी ये ख़िताब दे जा
रत्नों की तम्मना नहीं मुझे
      उपलब्धि इतनी हो जाये 
        कि .......
जनवरी के सर्द दिन हो
     संग मेरे तुम हो!!!!!

चित्रा "writer"✍️

©Chitra
  जनवरी के सर्द दिन ।
chitra2161950362154

Chitra

New Creator

जनवरी के सर्द दिन । #Poetry

4,557 Views