White मेरा कलाम तेरे दिल बहलाने के काम आ गया इसी बहाने तेरी जुबान पर मेरा नाम आ गया लिखता हूँ अपनी मोहब्बत की अधूरी दास्तान को तेरी यादों में मेरे दिल को आराम आ गया आज फ़िज़ाओं में इश्क़ का पैगाम आ गया मेरे शब्दों में वफा का सलाम आ गया मांगता हूँ हर रोज़ अपने ख़ुदा से तेरा साथ ऐ मेरे सनम मेरी ज़िन्दगी में ऐसा मक़ाम आ गया गुज़रता हूँ अक्सर तुझे ढूंढ़ने हुस्न की गलियों से सब कहते वोह देखो एक शायर बदनाम आ गया छुपाता था तुमको सबसे बसा कर अपनी धड़कनों में आज तेरी मोहब्बत का ज़िक्र मेरी कलम से सरे आम आ गया डूबे हुए है आज तन्हाई में यारों की महफ़िल में पीते नहीं हैं हम फिर भी हाथों में तेरी जवानी का जाम आ गया जो निभाता रहा हर दिन वफ़ा चीर कर अपना सीना आज सबके सामने उसके दामन पर बेवफाई का इलज़ाम आ गया 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji ♥️🌟 शाम की तन्हाई 🌟♥️ ♥️🌟 शाम की रुस्वाई 🌟♥️ #love_shayari #Sethiji #25Oct #Trending