इन अल्फाजों के जज्बातों को बयां किए बिना ही समझ ले इस रूह को ख़ामोशी की तरहा महसूस कर सके मेरी इन धड़कनों की दरकार उसे हवाओ के जैसी हो इन आँखों के दरिया की गहराई पड़ना आता हो इस दिल की खूबसूरती चाँद की चांदनी से भी ज्यादा ख़ूबसूरत लगती हो ख्हावो का वो किरदार हों जिसको हकीकत मे होने की चाहत रखता हो।। ©Hymn #love #needlove #Hope