Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन अल्फाजों के जज्बातों को बयां किए बिना ही समझ  ल

इन अल्फाजों के जज्बातों को
बयां किए बिना ही समझ  ले 
इस रूह को 
ख़ामोशी की तरहा महसूस कर सके 
मेरी इन धड़कनों की दरकार 
उसे हवाओ के जैसी हो 
  इन आँखों के दरिया की गहराई
 पड़ना आता हो 
इस दिल की खूबसूरती
चाँद की चांदनी से भी ज्यादा
 ख़ूबसूरत लगती हो 
ख्हावो का वो किरदार हों 
   जिसको हकीकत मे होने की 
चाहत रखता हो।।

©Hymn #love #needlove #Hope
इन अल्फाजों के जज्बातों को
बयां किए बिना ही समझ  ले 
इस रूह को 
ख़ामोशी की तरहा महसूस कर सके 
मेरी इन धड़कनों की दरकार 
उसे हवाओ के जैसी हो 
  इन आँखों के दरिया की गहराई
 पड़ना आता हो 
इस दिल की खूबसूरती
चाँद की चांदनी से भी ज्यादा
 ख़ूबसूरत लगती हो 
ख्हावो का वो किरदार हों 
   जिसको हकीकत मे होने की 
चाहत रखता हो।।

©Hymn #love #needlove #Hope
richabajpayi3174

Hymn

New Creator
streak icon1