Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे! विघ्नहर्ता इस बार कुछ इस तरहां आना, पीड़ितों क

हे! विघ्नहर्ता
इस बार कुछ इस तरहां आना,
पीड़ितों का जीवन आरोग्य,
और मुसीबतों का निपटारा करते जाना,
हे! विघ्नहर्ता,
इस बार कुछ इस तरहां आना।

तेरे इंतज़ार में,
एक वर्ष इंतजार किया,
इस मुश्किल घड़ी में भी,
धूमधाम से संगीतमय स्वागत,
और मनोरम तेरा पंडाल सजा,
दिन दयालु दुखियों के दुःख हरते जाना,
हे! विघ्नहर्ता,
इस बार कुछ इस तरहां आना।

हे गणों के स्वामी,
मैं तेरे ही गुण गाऊ,
ऐसी महामारी की स्थिति में,
तेरे दर पर कैसे जाऊं,
तरस गए नैना दर्शन को,
या तेरा पंडाल अपनी 
टूटी-फूटी कुटिया में सजाऊं,
सुबह-शाम तूझे भोग चढ़ाऊं,
हे लंबोदर,
इस कोरोना काल का,
अंत करतें जाना,
हे विघ्नहर्ता!
इस बार कुछ इस तरहां आना।

--- तेजस्विनी गणपति बप्पा मोरया 🙏

#ganesha
हे! विघ्नहर्ता
इस बार कुछ इस तरहां आना,
पीड़ितों का जीवन आरोग्य,
और मुसीबतों का निपटारा करते जाना,
हे! विघ्नहर्ता,
इस बार कुछ इस तरहां आना।

तेरे इंतज़ार में,
एक वर्ष इंतजार किया,
इस मुश्किल घड़ी में भी,
धूमधाम से संगीतमय स्वागत,
और मनोरम तेरा पंडाल सजा,
दिन दयालु दुखियों के दुःख हरते जाना,
हे! विघ्नहर्ता,
इस बार कुछ इस तरहां आना।

हे गणों के स्वामी,
मैं तेरे ही गुण गाऊ,
ऐसी महामारी की स्थिति में,
तेरे दर पर कैसे जाऊं,
तरस गए नैना दर्शन को,
या तेरा पंडाल अपनी 
टूटी-फूटी कुटिया में सजाऊं,
सुबह-शाम तूझे भोग चढ़ाऊं,
हे लंबोदर,
इस कोरोना काल का,
अंत करतें जाना,
हे विघ्नहर्ता!
इस बार कुछ इस तरहां आना।

--- तेजस्विनी गणपति बप्पा मोरया 🙏

#ganesha
tejaswini2074

Tejaswini

New Creator