Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं वक्त हूँ अक्सर बीत जाता हूँ कोई मुझे अच्

White मैं वक्त हूँ
अक्सर बीत जाता हूँ
कोई मुझे अच्छा कहता है
तो किसी के लिए बहुत बुरा हूँ।
कोई मुझे बर्बाद करता है
तो किसी के लिये अनमोल हूँ।
कोई मुझे पाना चाहता है
तो किसी के पास मैं ही नही हूँ।
कोई मुझे अपना कहता है
तो किसी के लिए बेगाना हूँ।
जो मेरी क़द्र करता है
मैं उसका ही हो जाता हूँ।
जैसा जिसका नज़रिया
उसके लिये वैसा ही हूँ।
मैं वक्त हूँ,
अक्सर कोसा जाता हूँ।।

©Manpreet Gurjar
  #wakat