भाई बहन का प्यार कायम रहे सदा, ना हो कभी ये प्यार दिल से जुदा आए ना कभी ऐसा पल ज़िंदगी में, होना पड़े उन्हें इक दूजे से विदा ये है इक पवित्र रिश्ता, है ये अनमोल, नहीं है ये सस्ता दिल से जाता है निभाया, भाई में बहन को नज़र आता है फ़रिश्ता बहन देती है दुआ भाई को दिल से, लम्बी उम्र हो उसकी, ना करे वो दुःख का सामना भाई भी बहन का सदा साथ देने का करता है वादा, उसके सुख की ईश्वर से करता है प्रार्थना मुस्कुराहटों और खुशियों से भरा भाई दूज का त्योहार, मानते रहे हर भाई बहन मिलकर सदा ख़त्म ना हों कभी ये प्यार भरे लम्हें, बढ़ता रहे उनका प्रेम हर दफ़ा ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1099 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।