मिठास मोहब्बत की लफ्ज बहके बहके अधूरे बयाँ हो रहे हैं, एक ख्याल में जल रहे, धुँवा हो रहे हैं !! एक उम्र गुजरी आँखों में आँसू नहीं देखा, बस अँधेरा जानता है, गम कहाँ रो रहे हैं !! ©Abhidev - Arvind Semwal हताश आँखे एक वक़्त से, खूबसूरत जलसे की आश में ! समंदर डूब आया है माजी, पुराने दरिया की तलाश में !! दरख्तों पर खरोंचे गये वो नाम, लबो को लब से ,पिलाये गये वो जाम ! किसे खबर कदमों के फिसलने की,