Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये ऐसे प्रेमियों की कहानी है ये कहानी है एका आरव क

ये ऐसे प्रेमियों की कहानी है ये कहानी है एका आरव की जिन्हें मिलाने के लिए प्रकृति भी उनका साथ दे रही थी उनका प्रेम मानो हिमालय की वादियों जैसा हो उनका मिलन एक यात्रा के दौरान हुआ और यात्रा शुरू होती है एका आरव के गांव से दोनों एक दूसरे के विपरीत सीट पर बैठे थे यात्रा कुछ  समय की नहीं पूरे 2 दिन की थी वह दोनों जा रहे थे एक बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यह एक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता  थी सफर में एक दूसरे की कोई बात नहीं हुई जहां बैडमिंटन  प्रतियोगिता हो रही थी पहुंचे तो दोनों की मुलाकात उनकी नजरों और दिल से हुई उनको ऐसा लगा कि दोनों ही एक दूसरे को कुछ कहना चाहते हो लेकिन प्रतियोगिता शुरू हो गई कुछ समय तक प्रतियोगिता चलती रही प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद एका आरव विजयी घोषित हुए दोनों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी
उसके बाद दोनों टहलते टहलते बात करते हुए मैदान से बहार निकल गए
 दोनों के जहम में एक ही बात चल रहे थी पहले कौन इजहार करे
पर आग दोनों तरफ से बराबर लगी थी एका आरव ने एक दूसरे की तरफ देखा 
और  एक साथ अपने प्यार का इजहार कर दिया 
आरव एका से
 मैं तुमसे दिलो जान से प्यार करता हूं 
एका आरव से 
मैं तुमसे दिलो जान से प्यार करती हूं
 दोनों के प्यार की दास्तां करीब 5 से 6 सालों तक चलती रही उसके बाद दोनों ने अपनी प्रेम कहानी अपने घर वालों को बताइए घरवाले कुछ दिनों तक नाराज रहे बाद में दोनों की शादी करा दी यही करीब 3 से 4 साल में वो दोनों दो बच्चों के मां-बाप बन गए जिनका नाम नायरा और अयान था लेकिन दोनों का प्रेम अब भी हिमालय की वादियों जैसा था नायरा और अयान काफी बड़े हो गए और दोनों ने अपनी मंजिल पाली थी कुछ समय बीतने के बाद आरव की तबीयत खराब रहने लगी  और 1 दिन इस दुनिया को आरव ने अलविदा कह दिया नायरा और अयान ख्याल तो रखते थे एका का पर एका तो आरव के ख्यालों में खोई रहती थी उसे ऐसा लगने लगा कि उसका हिमालय उसकी वादियों से अलग हो गया हो एक दिन एका अपने  दुखी दिल के कुछ शब्द कहें 
हमें क्या मालूम था 
कि पहली मुलाकात में वो हमसे टकराएगा 
झुकी पलकों को उठाकर जब उसे देखूंगी 
तो वो नजरें हमसे मिलाएगा
  उनसे इत्तेफाक से टकराना
 हमारी नींद चुरा ले जाएगा
 क्या पता था हमें कि 
उनके बारे में सोचते सोचते सारा दिन निकल जाएगा
 पलक झपकते ही तो वो मेरे ख्वाबों में नजर आएगा 
हमें क्या मालूम था कि 
पहली मुलाकात का हम पर इतना असर हो जाएगा 
और कुछ शब्द मेरी तरफ से एका अ आरव की प्रेम की दास्तां के लिए 
खुले आसमान के नीचे चांद की सैर कराने वाला यार था मेरा 
बस यही एका आरव की प्रेम कहानी का सार है मेरा एका आरव
ये ऐसे प्रेमियों की कहानी है ये कहानी है एका आरव की जिन्हें मिलाने के लिए प्रकृति भी उनका साथ दे रही थी उनका प्रेम मानो हिमालय की वादियों जैसा हो उनका मिलन एक यात्रा के दौरान हुआ और यात्रा शुरू होती है एका आरव के गांव से दोनों एक दूसरे के विपरीत सीट पर बैठे थे यात्रा कुछ  समय की नहीं पूरे 2 दिन की थी वह दोनों जा रहे थे एक बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यह एक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता  थी सफर में एक दूसरे की कोई बात नहीं हुई जहां बैडमिंटन  प्रतियोगिता हो रही थी पहुंचे तो दोनों की मुलाकात उनकी नजरों और दिल से हुई उनको ऐसा लगा कि दोनों ही एक दूसरे को कुछ कहना चाहते हो लेकिन प्रतियोगिता शुरू हो गई कुछ समय तक प्रतियोगिता चलती रही प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद एका आरव विजयी घोषित हुए दोनों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी
उसके बाद दोनों टहलते टहलते बात करते हुए मैदान से बहार निकल गए
 दोनों के जहम में एक ही बात चल रहे थी पहले कौन इजहार करे
पर आग दोनों तरफ से बराबर लगी थी एका आरव ने एक दूसरे की तरफ देखा 
और  एक साथ अपने प्यार का इजहार कर दिया 
आरव एका से
 मैं तुमसे दिलो जान से प्यार करता हूं 
एका आरव से 
मैं तुमसे दिलो जान से प्यार करती हूं
 दोनों के प्यार की दास्तां करीब 5 से 6 सालों तक चलती रही उसके बाद दोनों ने अपनी प्रेम कहानी अपने घर वालों को बताइए घरवाले कुछ दिनों तक नाराज रहे बाद में दोनों की शादी करा दी यही करीब 3 से 4 साल में वो दोनों दो बच्चों के मां-बाप बन गए जिनका नाम नायरा और अयान था लेकिन दोनों का प्रेम अब भी हिमालय की वादियों जैसा था नायरा और अयान काफी बड़े हो गए और दोनों ने अपनी मंजिल पाली थी कुछ समय बीतने के बाद आरव की तबीयत खराब रहने लगी  और 1 दिन इस दुनिया को आरव ने अलविदा कह दिया नायरा और अयान ख्याल तो रखते थे एका का पर एका तो आरव के ख्यालों में खोई रहती थी उसे ऐसा लगने लगा कि उसका हिमालय उसकी वादियों से अलग हो गया हो एक दिन एका अपने  दुखी दिल के कुछ शब्द कहें 
हमें क्या मालूम था 
कि पहली मुलाकात में वो हमसे टकराएगा 
झुकी पलकों को उठाकर जब उसे देखूंगी 
तो वो नजरें हमसे मिलाएगा
  उनसे इत्तेफाक से टकराना
 हमारी नींद चुरा ले जाएगा
 क्या पता था हमें कि 
उनके बारे में सोचते सोचते सारा दिन निकल जाएगा
 पलक झपकते ही तो वो मेरे ख्वाबों में नजर आएगा 
हमें क्या मालूम था कि 
पहली मुलाकात का हम पर इतना असर हो जाएगा 
और कुछ शब्द मेरी तरफ से एका अ आरव की प्रेम की दास्तां के लिए 
खुले आसमान के नीचे चांद की सैर कराने वाला यार था मेरा 
बस यही एका आरव की प्रेम कहानी का सार है मेरा एका आरव
tarunrajput3494

Penman

New Creator
streak icon56

एका आरव #कहानी