Nojoto: Largest Storytelling Platform

मानो तो कह दूँ एहसास मेरा वो थोड़ी देर का साथ तेरा

मानो तो कह दूँ एहसास मेरा
वो थोड़ी देर का साथ तेरा
                             जैसे जेठ की तपती दोपहरी में
                              शीतल जल सी मिली हो छाया
जैसे बीच सहरा में मिल जाए
प्यासे को मृगजल की माया
                             जैसे डूबने वाले को मिल जाए
                             कोई तिनके का सहारा
जैसे दिनभर की थकान को हासिल
हो जाए अदरक वाली का प्याला
                            जैसे अनमीट तलब को मिल जाए
                             मीठे झरने की बहती धारा
जैसे स्याह रात में चमक उठे
उम्मीद का कोई इक सितारा
                           मानो तो कह दूँ एहसास मेरा
                           वो थोड़ी देर का साथ तेरा

©दीप्ति...✍️

©Dips Writeups #dipswriteups #notjustwords #Ďìþţî #BěěţêĹãmhęîñ

#friends
मानो तो कह दूँ एहसास मेरा
वो थोड़ी देर का साथ तेरा
                             जैसे जेठ की तपती दोपहरी में
                              शीतल जल सी मिली हो छाया
जैसे बीच सहरा में मिल जाए
प्यासे को मृगजल की माया
                             जैसे डूबने वाले को मिल जाए
                             कोई तिनके का सहारा
जैसे दिनभर की थकान को हासिल
हो जाए अदरक वाली का प्याला
                            जैसे अनमीट तलब को मिल जाए
                             मीठे झरने की बहती धारा
जैसे स्याह रात में चमक उठे
उम्मीद का कोई इक सितारा
                           मानो तो कह दूँ एहसास मेरा
                           वो थोड़ी देर का साथ तेरा

©दीप्ति...✍️

©Dips Writeups #dipswriteups #notjustwords #Ďìþţî #BěěţêĹãmhęîñ

#friends