Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं तुम्हारी मां...भारत माता हूं😢 कब तक चु

White  मैं तुम्हारी मां...भारत माता हूं😢
कब तक चुप बैठूं पानी सिर से ऊपर हो गया
एक बार अंग्रेज़ी हुकूमत ने बांटा मुझे भारत-पाकिस्तान में
कितना रोई थी मैं, कितना दर्द सहा था ये तुम क्या जानो

 आई गई  कई सरकारें पर घावों को मेरे ना भर सकी
हर बार अलग अलग भेष में मेरे घावों को कुरेदते रही
कभी काटने की कोशिश की गई और कहीं  काट दिए मेरे अंग
पहले पाकिस्तान,,,खालिस्तान, बांग्लादेश और अब क्या चाहते हो

क्यों लडते हो आपस में क्यों अपनों का लहू बहाते हो
इतिहास गवाह है मेरे बच्चों आपस की फुट का लाभ  दूसरा
ही ले जाता है
अभी भी समय है जागो मेरे बच्चों आपस में प्यार करों 
हिंदू-मुस्लिम सिक्ख इसाई तुम मेरी बगिया के फूल हो
तुम से ही है शोभा मेरी तुमसे ही है मेरी शान
अल्फाज मेरे✍️🏽🙏🙏
🌹

©Ashutosh Mishra
  #love_shayari #हिंदीनोजोटो #हिंदी_कोट्स_शायरी  #आशुतोषमिश्रा