Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश के लिए मर मिटे, ज़िंदगी बची थी बाकी, भारतमाता क

देश के लिए मर मिटे,
ज़िंदगी बची थी बाकी,
भारतमाता का कर्ज चूका गए,
परिवारका फर्ज़ भले था बाकी।

चाहे कोई कुछ भी कह ले,
पर उनके लिए था देश पहले।

बुज़दिलों ने छुपकर वार किया,
कायरता की सीमा को पार किया।
कदम नहीं रखा इस देश की सीमा पर,
आघात किया है भारतमाता की गरिमा पर।

उन शहीदों के जाने से एक कमी खल रही,
हर हिंदुस्तानी के दिल में एक आग जल रही।

शहीदों की कुर्बानी पर भीगे हर नयन,
देश के उन जवानों को शत शत नमन। #पुलवामा #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #पुलवामा_आतंकी_हमला #yqbaba #yqdidi #kashmir #crpf
देश के लिए मर मिटे,
ज़िंदगी बची थी बाकी,
भारतमाता का कर्ज चूका गए,
परिवारका फर्ज़ भले था बाकी।

चाहे कोई कुछ भी कह ले,
पर उनके लिए था देश पहले।

बुज़दिलों ने छुपकर वार किया,
कायरता की सीमा को पार किया।
कदम नहीं रखा इस देश की सीमा पर,
आघात किया है भारतमाता की गरिमा पर।

उन शहीदों के जाने से एक कमी खल रही,
हर हिंदुस्तानी के दिल में एक आग जल रही।

शहीदों की कुर्बानी पर भीगे हर नयन,
देश के उन जवानों को शत शत नमन। #पुलवामा #पुलवामा_शहीदो_को_नमन #पुलवामा_आतंकी_हमला #yqbaba #yqdidi #kashmir #crpf
krunaljadav7986

KRUNAL JADAV

New Creator