जीवन में सबका अपना अपना नज़रिया होता है.. तुमको और तुम्हारे परिस्थितियों को देखना का.. कुछ अलग ही अंदाज़ होता है... इनको तुम्हारे साथ रहने का.. मगर हर पल बस इतना याद में रखना है.. जो भी हो जाए... कभी भी अपने आपको दुःख नहीं देना है! #innerstrength #innersoul #innervoice जीवन में जो भी हो.. अपने आपको सँभालने का मौका.. सिर्फ भगवान अपने हाथ में ही देता है.. हम ये समझते है की.. दूसरों के हाथ में ही सब कुछ है!