फिर चले जाना... लबों पर तुम ज़रा मुस्कान लाओ फिर चले जाना कि अब कुछ देर यूँ ही ठहर जाओ फिर चले जाना मुझे इक डर सा रहता है हमेशा तुमको खोने का वफ़ा का गीत वो ही गुनगुनाओ फिर चले जाना तुम्हारी आँखों में भी अश्क़ हैं हमसे बिछड़ने के मेरी मानो ज़रा सीने से लग जाओ फिर चले जाना तेरे बिन मैं तड़पता हूँ समय ये रुक सा जाता है कसम तुम मिलने की खाओ फिर चले जाना... #Nojoto #Love #Poem #Hindi #Sayari #I_Love_U #काश_तु_मेरा_प्यार_बन_पाती_तो_मैं_इस_संसार_का_सबसे_खुशनसीब_लड़का_होता_लेकिन_कोई_बात_नहीं_तु_हमेशा_खुश_रहे_ये_ज्यादा_खुशी_की_बात_होगा_मेरा_लिए..… #I_Love_U 💞💕🌹😔 sheetal pandya मेरे शब्द JYOTI AWASTHI (Jiya) 🌸 indira Pratibha Tiwari(smile)🙂