Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो एक नाम न होकर एक विचारधारा बना जो ख़ुद इंसान हो

जो एक नाम न होकर एक विचारधारा बना
जो ख़ुद इंसान होकर इंसानो का सहारा बना
जिसने समाज की अनेक धारणाओं को नकारा
जिसने स्त्री - पुरुष सबको एक साथ पुकारा
जिसने पूरे विश्व में देश की एक नयी मिशाल दी
जिसने लोगों को उनके अधिकारों की ढाल दी
हो न हो यह किसी देव पुरुष का काम है
ऐसे महामानव को मेरा बारंबार प्रणाम है
ऐसे व्यक्तित्व को मेरा शत शत प्रणाम है
🙏🙏🙏©technocrat_sanam  अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ।

स्वतंत्र भारत के प्रथम न्याय व क़ानून मंत्री डॉ भीमराव अम्बेडकर (14 अप्रैल 1891 - 6 दिसम्बर 1956) विलक्षण व्यक्तित्व के स्वामी थे। भारत को उसकी मूल आत्मा प्रदान करने में अर्थात भारत का लोकतांत्रिक ढाँचा जो कि उसके संविधान से संचालित है के निर्माण में केंद्रीय भूमिका निभाई। उनका सम्पूर्ण जीवन अछूत व हाशिये पर धकेले जा चुके समाज को न्याय व समानता का अधिकार दिलाने में गुज़रा। उनका व्यक्तित्व हमें अभाव से ऊपर उठ कर संघर्ष की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। मानव की स्वतंत्रता उनके चिंतन का मूल विषय है।
#भीमरावअम्बेडकर #अम्बेडकरजयंती  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
A very happy 129th birth anniversary of Bharat ratna, bodhisatva, Dr Bhim Rao Ambedkr.. To all of you those who love education those who believe in humanity.. 🙏🙏🙏

#ambedkarjayanti
जो एक नाम न होकर एक विचारधारा बना
जो ख़ुद इंसान होकर इंसानो का सहारा बना
जिसने समाज की अनेक धारणाओं को नकारा
जिसने स्त्री - पुरुष सबको एक साथ पुकारा
जिसने पूरे विश्व में देश की एक नयी मिशाल दी
जिसने लोगों को उनके अधिकारों की ढाल दी
हो न हो यह किसी देव पुरुष का काम है
ऐसे महामानव को मेरा बारंबार प्रणाम है
ऐसे व्यक्तित्व को मेरा शत शत प्रणाम है
🙏🙏🙏©technocrat_sanam  अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ।

स्वतंत्र भारत के प्रथम न्याय व क़ानून मंत्री डॉ भीमराव अम्बेडकर (14 अप्रैल 1891 - 6 दिसम्बर 1956) विलक्षण व्यक्तित्व के स्वामी थे। भारत को उसकी मूल आत्मा प्रदान करने में अर्थात भारत का लोकतांत्रिक ढाँचा जो कि उसके संविधान से संचालित है के निर्माण में केंद्रीय भूमिका निभाई। उनका सम्पूर्ण जीवन अछूत व हाशिये पर धकेले जा चुके समाज को न्याय व समानता का अधिकार दिलाने में गुज़रा। उनका व्यक्तित्व हमें अभाव से ऊपर उठ कर संघर्ष की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। मानव की स्वतंत्रता उनके चिंतन का मूल विषय है।
#भीमरावअम्बेडकर #अम्बेडकरजयंती  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
A very happy 129th birth anniversary of Bharat ratna, bodhisatva, Dr Bhim Rao Ambedkr.. To all of you those who love education those who believe in humanity.. 🙏🙏🙏

#ambedkarjayanti

अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। स्वतंत्र भारत के प्रथम न्याय व क़ानून मंत्री डॉ भीमराव अम्बेडकर (14 अप्रैल 1891 - 6 दिसम्बर 1956) विलक्षण व्यक्तित्व के स्वामी थे। भारत को उसकी मूल आत्मा प्रदान करने में अर्थात भारत का लोकतांत्रिक ढाँचा जो कि उसके संविधान से संचालित है के निर्माण में केंद्रीय भूमिका निभाई। उनका सम्पूर्ण जीवन अछूत व हाशिये पर धकेले जा चुके समाज को न्याय व समानता का अधिकार दिलाने में गुज़रा। उनका व्यक्तित्व हमें अभाव से ऊपर उठ कर संघर्ष की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। मानव की स्वतंत्रता उनके चिंतन का मूल विषय है। भीमरावअम्बेडकर अम्बेडकरजयंती YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi A very happy 129th birth anniversary of Bharat ratna, bodhisatva, Dr Bhim Rao Ambedkr.. To all of you those who love education those who believe in humanity.. 🙏🙏🙏 ambedkarjayanti