Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुखोटा पहन सब घूम रहे हैं बाजार मैं, नाम आँखों के

मुखोटा पहन सब घूम रहे हैं बाजार मैं,
नाम आँखों के पीछे झूठी मुस्कान छुपाये घूम रहे दुनिया में,
किसी का रिश्ता छूटा तो किसी ने अपनों को खोया, सभी दुख के लिए बैठे हैं ज़ेहन में,
आओ सब मिलके मुस्कुराएँ, मुस्कुरा कर कोई दर्द कम्म नहीं होगा, फिर हर्ज़ क्या है मुस्कुराने में?

©kahani shukla
  #ekjhoothimuskaan