नजरों का फंदा ,कोई जुर्म या पहनने का कपड़ा है ब्रा बम की तरह यहाँ वहाँ छुपाते फिरते आखिर क्या है ब्रा भूल से दिख जाए तो सवाल उठते चरित्रहीनता जैसे मैं पूछता हूँ सबसे क्या स्त्री के चरित्र का पैमाना है ब्रा इसपे लिखने से मुझे टोका गया रोका जाएगा हर वक़्त मैं लिखूँ न मैं सोचूँ न यार इस समाज की कैसी हया है ब्रा कोई लड़का खड़ा हो आवाज उठाए लिखें तो गलत यारा मुझे समझ नहीं आता क्यूँ, क्या कोई घिनोना खता है ब्रा समझो परखो ये भी तुम्हारा बनाया कपड़ा हि है दोस्तो ये कोई पैमाना नहीं हया नहीं बस नजरों का इक खेला है ब्रा #kunu #awarness #kunal #yqbaba #yqdidi #restzone