यकीन जिंदगी ज़ुदा हर रिश्ता कर देंगी, यकीन करो मैं ना जुदा होऊँगी, राह चुनौती भरी होगीं, पर यकीन करो, हर चुनौती का सामना कर लूँगी, वादा टूट जाने के कई मौके आयेगे, यकीन करो कभी वादा ना टूटने दूँगी, हाथ ना छूटेगा, साथ ना छूटेगा, यकीन रखना मुझ पर, कभी याराना ना टूटे गा, #यकीन #WOD