तुमसे दूर जाने का, दिल हमारा नहीं करता जितना भी रहें तुम्हारे साथ, दिल हमारा नहीं भरता दिल की हमारी इस तड़प को, तुम समझ जाओ जाने की बात ना करो, कुछ पल ठहर जाओ — % & ♥️ Challenge-845 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।