तेरी भोली सूरत देखकर मेरा दिल दीवाना हो गया, खो गया तेरी ही चाहत में मैं तेरा मस्ताना हो गया। तेरी हर एक बात मुझे भाती है मैं लट्टू सा हो जाता हूंँ, दुनियाँ अब मुझे एक तेरा ही नाम ले लेकर सताती है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_172 👉 लट्टू होना मुहावरे का अर्थ --- मोहित होना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।