पहले खुद को छलना पड़ता है फ़िर दूसरों को छल पाते हैं! पहले खुद गिरना पड़ता है फ़िर दूसरों को गिरा पाते हैं! दूसरों को छलने और गिराने की कोशिश में पता ही नहीं चलता कि हम खुद कब फना हो जाते हैं?? #गिरना #छलना 05.04.20