Nojoto: Largest Storytelling Platform

#पुलवामा_शहीदों_को_याद_करते_हुये_कुछ_पंक्तियाँ🇮🇳

#पुलवामा_शहीदों_को_याद_करते_हुये_कुछ_पंक्तियाँ🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
पुलवामा जो है दर्द दे गया....... । 
वो कभी ना मिटने वाला है .......॥ 
देश के दिल में जो घाव लगा ..... । 
वो कभी ना भरने वाला है..........॥ 
बेशक कुछ डूबे इश्क में हों .........। 
लेकिन देश ही सबको प्यारा है .....॥ 
है हिन्दुस्तानी वीर अकेला ...........। 
जो सारे जग से निराला है ...........॥ 
कभी नहीं डरा जो दुश्मन से .........। 
जिसने हार कभी ना  मानी है....... ॥ 
बड़े गर्व से मैं यह कहता हूँ............। 
कि उसका ना ही कोई सानी है ......॥ 
जब भी आया हो कोई भी खतरा ...। 
वो हरदम ही जज्बे के साथ लड़ा ....॥ 
देख के उसका अद्भुत सा जज्बा .....। 
ये सर मेरा बारम्बार झुका .............॥ 
जो समझ रहे थे हमको यह ...........। 
कि हम पुलवामा से डर जायेंगे .......॥ 
अजी उनको क्या यह भान भी था ...। 
कि हम उनकी जद में जाकर ही......। 
उन दुश्मन को ही मार गिरायेंगे ......॥ 
है नमन उन्हें नित -नित जीवन में ....। 
जो पुलवामा में शहीद हुये .............॥ 
इस देश की रक्षा की खातिर ..........। 
जिनके जिस्म रूह से दूर हुये ..........॥ 
करता हूँ जब भी जिक्र शहीद का ......। 
ये आँखें नम हो जाती हैं ..................॥ 
नयनों में लाकर ये अश्रु उसी क्षण ......। 
भाव -विभोर कर जातीं हैं ...............॥ 
रचनाकार -अनूप पाण्डेय ..
   ....  ....जय हिंद .....

©ANOOP PANDEY #पुलवामा_शहीदों_को_समर्पित
#पुलवामा_शहीदों_को_याद_करते_हुये_कुछ_पंक्तियाँ🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
पुलवामा जो है दर्द दे गया....... । 
वो कभी ना मिटने वाला है .......॥ 
देश के दिल में जो घाव लगा ..... । 
वो कभी ना भरने वाला है..........॥ 
बेशक कुछ डूबे इश्क में हों .........। 
लेकिन देश ही सबको प्यारा है .....॥ 
है हिन्दुस्तानी वीर अकेला ...........। 
जो सारे जग से निराला है ...........॥ 
कभी नहीं डरा जो दुश्मन से .........। 
जिसने हार कभी ना  मानी है....... ॥ 
बड़े गर्व से मैं यह कहता हूँ............। 
कि उसका ना ही कोई सानी है ......॥ 
जब भी आया हो कोई भी खतरा ...। 
वो हरदम ही जज्बे के साथ लड़ा ....॥ 
देख के उसका अद्भुत सा जज्बा .....। 
ये सर मेरा बारम्बार झुका .............॥ 
जो समझ रहे थे हमको यह ...........। 
कि हम पुलवामा से डर जायेंगे .......॥ 
अजी उनको क्या यह भान भी था ...। 
कि हम उनकी जद में जाकर ही......। 
उन दुश्मन को ही मार गिरायेंगे ......॥ 
है नमन उन्हें नित -नित जीवन में ....। 
जो पुलवामा में शहीद हुये .............॥ 
इस देश की रक्षा की खातिर ..........। 
जिनके जिस्म रूह से दूर हुये ..........॥ 
करता हूँ जब भी जिक्र शहीद का ......। 
ये आँखें नम हो जाती हैं ..................॥ 
नयनों में लाकर ये अश्रु उसी क्षण ......। 
भाव -विभोर कर जातीं हैं ...............॥ 
रचनाकार -अनूप पाण्डेय ..
   ....  ....जय हिंद .....

©ANOOP PANDEY #पुलवामा_शहीदों_को_समर्पित
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator
streak icon1