तुम्हारी नजर में जो जो बह गए , वो सिर्फ आँसू थे। और जो रह गई वो बेचारी है। अब सुनो, जो बह गए, वो मेरी बेबसी थी, लाचारी थी, कुछ डर थे, थोड़ी कमजोरी थी! पर सुनो, वो बह गए लेकर सारी नकारी है, अब ना कोई डर, ना कोई लाचारी ही शेष है, और जो बाकी है , वो हिम्मतो की ढेरी है।। #Emotions #hunarhouse #tearshavetheirvoice #quotestagram #poem #hindiwriting #lovetowrite #tears #poetry #hindipoetry