Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आ गया देखो सीजन आम का । मीठे मीठे ताजे ताजे

White आ गया देखो सीजन आम का । 
मीठे मीठे ताजे ताजे आम का ।।

फल का राजा है ये कहलाता ।
गर्मियों में मीठे आम रस ये पिलाता ।।

आम के हैं फ़ायदे भी अनेक ।
अचार चटनी भी बिकते हैं विशेष ।।

चिलचिलाती धूप में ये तरोताजा रखता । 
बच्चे बड़े सभी की ये प्यास बुझाता ।।

कच्चे आम खट्टापन के लिए जाना जाता ।
पके आम सबको मिठास है दिलाता ।।

सीख भी हमे इससे है बतलाता ।
जीवन मे मीठे बोल बोलना सिखलाता ।।

©Gaurav Prateek
  #mango 
#aam  Ayaan dehlvi ( A D ) Kamalakanta Jena (KK)