भूख प्यास का होश नहीं भूले घर परिवार दिल से इनके स्वास्थ्य और लंबी उमर की दुआ करो ना बत्तमीज़ीयाँ सहते सब की नींदें हुई उनकी हराम, बदन टूटता है जब मेज कुर्सियां,स्ट्रैचर ही उनका बिछोना। #napowrimo का आज सातवाँ दिन है। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO द्वारा वर्ष 2020 की थीम को नर्स और दाई को समर्पित किया गया है। आज पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस के मरीज़ों का सबसे बड़ा सहारा बन कर आई हैं ये नर्सें। विकट स्थितियों में और कहीं कहीं सुरक्षा उपकरणों की कमी के बावजूद जिस साहस के साथ वे इस मोर्चे पर लड़ रही हैं उसे देख कर दिल से दुआ ही निकलती है। #नर्स #विश्वस्वास्थ्यदिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi