अब ये वक़्त भी तेरा है, जनाब भी तेरे हैं | जिन्हे तोड़ गई तुम, माना कि वो ख्वाब मेरे है मेरे महफिल से चराग ले गई तुम और कहती हो यहाँ तो अँधेरे ही अँधेरे है याद रक्खो,ये कुछ पल की रौशनी की रूश्वाई है फिर तो अगले दिन सवेरे ही सवेरे हैं | -अमरजीत कुशवाहा वक़्त भी तेरा है जनाब भी तेरे है | #Janab #khwaab #Savera #Nojotohindi #Nojoto #shayari #adhurapyaar #incompletelove Soumya Jain sabi khan