Nojoto: Largest Storytelling Platform

खून के रिश्तो में रंजिशें बहुत होती है एक-दूसरे स

खून के रिश्तो में रंजिशें बहुत होती है 
एक-दूसरे से संपूर्ण वर्चस्व हथियाने की..😊
दिल से बने रिश्तो में एहसास और समर्पण बहुत होता है
एक-दूसरे को निस्वार्थ प्रेम से प्रफुल्लित कर मानवता बचाने की..🌷 😊सदा सबके सहाय बने रहे...🌷
बहुत सी बार ऐसा होता है 🌷अपनों के लिए हम अपना सब कुछ न्यौछावर कर देते हैं फिर भी उनके लिए हमारी कोई अहमियत नहीं है..🙂 मन ग्रसित हो उठता है 🌷 कि यह सब रिश्ते मोह के हैं 🙂स्वार्थ के हैं☹️.. वहीं दूसरी ओर कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं इन्हें हमसे कुछ नहीं लेना होता है सिर्फ प्रेम के अनुयायी होते हैं 🥰🥰 और सदैव निस्वार्थ भाव से आपके सुख-दुख के भागीदार बने रहते हैं ❣️ कभी-कभी लगता है ऐसे ही लोगों ने मानवता को जिंदा रखे हुआ है....🌷🌷।। सियाराम।।🙏🙏🙏
#रिश्तोंकाकारोबार
#जीवनधारा 
#bestyqhindiquotes 
#yqlove 
#अनमोल_जिंदगी 
#yqbabaquotes
खून के रिश्तो में रंजिशें बहुत होती है 
एक-दूसरे से संपूर्ण वर्चस्व हथियाने की..😊
दिल से बने रिश्तो में एहसास और समर्पण बहुत होता है
एक-दूसरे को निस्वार्थ प्रेम से प्रफुल्लित कर मानवता बचाने की..🌷 😊सदा सबके सहाय बने रहे...🌷
बहुत सी बार ऐसा होता है 🌷अपनों के लिए हम अपना सब कुछ न्यौछावर कर देते हैं फिर भी उनके लिए हमारी कोई अहमियत नहीं है..🙂 मन ग्रसित हो उठता है 🌷 कि यह सब रिश्ते मोह के हैं 🙂स्वार्थ के हैं☹️.. वहीं दूसरी ओर कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं इन्हें हमसे कुछ नहीं लेना होता है सिर्फ प्रेम के अनुयायी होते हैं 🥰🥰 और सदैव निस्वार्थ भाव से आपके सुख-दुख के भागीदार बने रहते हैं ❣️ कभी-कभी लगता है ऐसे ही लोगों ने मानवता को जिंदा रखे हुआ है....🌷🌷।। सियाराम।।🙏🙏🙏
#रिश्तोंकाकारोबार
#जीवनधारा 
#bestyqhindiquotes 
#yqlove 
#अनमोल_जिंदगी 
#yqbabaquotes