Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया, सिर्फ अपने बारे में

बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया,
सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया,
कोई मर भी रहा होगा इनके सामने,
पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया।

आओ सुनाऊं मतलबी दोस्त की कहानी,
भरोसा तोड़कर पहुंचाते हैं हानि,
दिल पर करेंगे ये वार,
आंखों से न बहा पाओगे पानी
 
इस दुनिया से हमने यही है सीखा,
जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा,
उनसे बना लो समय पर दूरी,
इससे पहले ये जीवन कर दें फीका।

©Manpreet Gurjar
  #loyalty
manpreetgurjar9471

Manpreet Gurjar

New Creator
streak icon285

#loyalty #Life

225 Views