क्या बताऊँ मै तेरे बारे में तू है नटखट या पागल सी है तू हैं सयानी या नाजुक सी है तेरी इन अदाओ को देख इतना प्यार आता हैं तुझपे करु फनाह ये महोब्बत या करू तेरा सजदा बांध लू तुझे इस बाहों के बन्धन में कुछ इस तरह की तेरी दिल की धड़कनों को यू सीने में उतार लू करू तेरी महोब्बत का इस तरह सजदा की तुझे इश्क का महरून बना लू तेरे प्यार में डूब जाउ इस तरह की तुझे अपने इश्क़ का खुदा बना लू #टुकटुक जी