Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या बताऊँ मै तेरे बारे में तू है नटखट या पागल सी

क्या बताऊँ मै तेरे बारे में 
तू है नटखट या पागल सी है
तू हैं सयानी या नाजुक सी है
तेरी इन अदाओ को देख 
इतना प्यार आता हैं
तुझपे करु फनाह ये महोब्बत
या करू तेरा सजदा
बांध लू तुझे इस बाहों के बन्धन में 
कुछ इस तरह 
की तेरी दिल की धड़कनों को यू सीने में उतार लू
करू तेरी महोब्बत का इस तरह सजदा 
की तुझे इश्क का महरून बना लू 
तेरे प्यार में डूब जाउ इस तरह 
की तुझे अपने इश्क़ का खुदा बना लू #टुकटुक जी
क्या बताऊँ मै तेरे बारे में 
तू है नटखट या पागल सी है
तू हैं सयानी या नाजुक सी है
तेरी इन अदाओ को देख 
इतना प्यार आता हैं
तुझपे करु फनाह ये महोब्बत
या करू तेरा सजदा
बांध लू तुझे इस बाहों के बन्धन में 
कुछ इस तरह 
की तेरी दिल की धड़कनों को यू सीने में उतार लू
करू तेरी महोब्बत का इस तरह सजदा 
की तुझे इश्क का महरून बना लू 
तेरे प्यार में डूब जाउ इस तरह 
की तुझे अपने इश्क़ का खुदा बना लू #टुकटुक जी
nojotouser7808286841

Raj Patankar

New Creator