सितारों ने मिलकर कुछ ख़्वाब छिड़के हैं, आज सपनों का स्वाद सच में मीठा होगा स्वप्न जब भाग्य से मिलकर यथार्थ रूप धारण करता है.. तो वो प्रेम की ही भाँति .. आरंभ में 'भ्रम' सा प्रतीत होता है.. पर समय बीतते ज्ञात होता है कि वो सत्य का ही मीठा अंश है.. #सितारें #ख़्वाब #सपनें #yqdidi #yqbaba Photo credits : wallpaper cave.com