धीरे धीरे से तो आई थी जिंदगी में... यूं एक दम से जाना ज़रूरी था क्या??? जब प्यार नहीं था तो जताया क्यों??? यूं दिल बहलाना जरूरी था क्या???? पसंद नहीं थे तो सीधा बोल देती.... यूं बहाना बनाना ज़रूरी था क्या??? सुहाने वो सब सपने दिखा कर... यूं नींद से जगाना ज़रूरी था क्या??? जिंदगी भर रहने का वादा करके... यूं साथ छोड़ जाना जरूरी था क्या??? देख वो कितना पागल है मेरे पीछे.... तेरा वो दोस्तों में मज़ाक बनाना ज़रूरी था क्या???? #Zaroori_tha_Kya #broken #poetry #poem #beginner