हिंदू-मुस्लिम हिंदू-मुस्लिम गीत सुनाओ प्यारे तुम गोली मारो पत्थर मारो शीश कटाओ प्यारे तुम सिसक रही मानवता देखो नफरत के गलियारों में आग लगाओ छाती पकड़ो प्रीत निभाओ प्यारे तुम आँखों में खूनी वहशत है और रगों में पानी है ऐसे झंडाबरदार यहां ऐसी पुरजोर जवानी है चैन अमन बाहर की बातें मन में दूजी कहानी है नफरत की दरिया में देखो आई खूब रवानी है अपनी गोटी अपने पाँसे खीस छिपाओ प्यारे तुम अपने जंघों पर बैठाओ टीस दिखाओ प्यारे तुम दौड़ो दौड़ो निकल न पाए हाँक लगाओ प्यारे तुम थैली बिखरी दवा बिखरता रीझ हटाओ प्यारे तुम राजनीति है अब अनीति की बेहयाई ही निशानी है सत्ता के आँसू घड़ियाली लुटती जब जिंदगानी है नोच -चोथ कर तोड़ -फोड़ कर खूब भँभोड़ कर मुंडमाल उर डाल चलो तुम नगर डगर मशानी है प्रेम पिपासा वाद नाद की रीत जगाओ प्यारे तुम हिंदू-मुस्लिम हिंदू-मुस्लिम गीत सुनाओ प्यारे तुम #Hum_bhartiya_hain #शुभाक्षरी #Nozoto_hindi #हालात #दल्ली