Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू भ्रम का पडदा खोल दे खुद को पहले पहचानले इस धर

तू भ्रम का पडदा खोल दे 
खुद को पहले पहचानले 
इस धरतीका तू मुलनिवासी 
कहतें है तुझे आदिवासी 
किसका छल हे यह वनवासी? 
तू सच्चा भारतवासी 
खुदको पहलें पहचानले 

देव धर्म का बढा है मेला 
जिसका पैसा उसका है खेला 
पाच पचीस में बीक रहा चेला 
सच्ची मानवता पहचानले 
खुद को पहलें पहचानले 

- कवी संतोष पावरा तू भ्रम का पडदा खोल दे (कवी  संतोष पावरा)
तू भ्रम का पडदा खोल दे 
खुद को पहले पहचानले 
इस धरतीका तू मुलनिवासी 
कहतें है तुझे आदिवासी 
किसका छल हे यह वनवासी? 
तू सच्चा भारतवासी 
खुदको पहलें पहचानले 

देव धर्म का बढा है मेला 
जिसका पैसा उसका है खेला 
पाच पचीस में बीक रहा चेला 
सच्ची मानवता पहचानले 
खुद को पहलें पहचानले 

- कवी संतोष पावरा तू भ्रम का पडदा खोल दे (कवी  संतोष पावरा)