तू रात है तो मैं चाँद बन जाऊँगा छोड़ो छोड़ो में बात बन जाऊँगा लत लग जाती है जब किसी की कहता है वही साँस बन जाऊँगा शब-ए-हिज़्र की बातें कहना क्या अश्कों में तेरे एहसास बन जाऊँगा वो जो बारिशों से भी बुझती नही ऐसी ही तेरी प्यास बन जाऊँगा मुसलसल धोख़े ठोकरों से "वरुण" तुझ सा मै भी चालाक बन जाऊँगा ©® वरुण " विमला " ग़ज़ल - तू रात है तो मैं चाँद बन जाऊँगा #nojoto #gazal #nojotogazal #ग़ज़ल #nojotohindi #hindi #nojotoshayri #शेर #quotes #Love #प्यार Kanubhai Dalwadi