ओ रब मेरे.....❤️ मेरा ये जीवन ए खुदा! है भरोसे तेरे... सब तेरा है, तू मेरा है, ओ विधाता मेरे ओ रब मेरे, ओ रब मेरे, ओ रब मेरे.... तू है कहां, या गुमशुदा..? क्या रूप तेरा ए मेरे खुदा तू है छुपा इस अंबर मैं... या अंदर है तू मेरे.... ? ओ रब मेरे, ओ रब मेरे, ओ रब मेरे.... एक लौ की तलाश है, चिराग की हर दीपक मैं, तेरे अनुराग की यहां लपटों से खुद मैं घिरी हूं... पर मन में हैं, घने अंधेरे.... ओ रब मेरे, ओ रब मेरे, ओ रब मेरे.... transliteration: Mera ye jivan ae khuda hai bharose tere... tu mera hai, Sab tera hai, Ooo vidhata mere.... Ooo..... Rab mere, Ooo rab mere, Ooo rab mere.... (Tu hai kahan yaa gumshuda Kya roop tera ae mere khuda)×2