DeenDayalUpadhyay, यहाँ भारत में दुर्गा, लक्ष्मी, सीता को मां मानते हैं बेटी को जन्म से पहले ही कोख में मारते हो, गाना पसंद है, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, फिर क्यों हिन्दू मुस्लिम करके एक दूसरे का गला काटते हो? सोशल मीडिया पर, बहन बेटियों के हक में आवाज उठाते हो, सच्च बताओं खुद की छोड़कर कितनी को बहन बेटी मानते हो? पता सब को है कि आज़ादी मिल गई है, देश हित में आवाज उठा सकते हैं, तो क्यों इस खादी का तलवा चाटते हो ये चल रहा है मेरे नये भारत में #गुस्सा #DeenDayalUpadhyay