तुम्हें याद कर के गुज़ारा करेंगे। तुमसे दिल्लगी नहीं अब मुझे, तुम्हारे दिये लम्हें संवारा करेंगे। वफ़ाएं भी न उम्मीद है अब तेरे नाम से, वफ़ा के नाम से भी अब किनारा करेंगे। खुब देखा इश्क़ में इश्क़ का सिला, हम ये गलती अब न दोबारा करेंगे। पुकारा करेंगे तुम्हें रात दिन... #पुकाराकरेंगे #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #suchitapandey पुकारा करेंगे तुम्हें रात दिन, तुम्हें याद कर के गुज़ारा करेंगे। तुमसे दिल्लगी नहीं अब मुझे,