#2YearsOfNojoto मेरे लिए प्रेम का यह मतलब नहीं है कि जिससे हम प्रेम करते हैं उसे हासिल ही किया जाए या उस पर अधिकार किया जाये, जहां हासिल या अधिकार करने की भावना उत्पन्न हो वहां पर प्रेम नहीं होता है, मेरे लिए प्रेम का मतलब सिर्फ यही है किसी के प्रति हमारे अंदर सम्मान की भावना उत्पन्न हो, फिर वह चीज आपको हासिल हो अथवा ना हो, लेकिन उसके प्रति सम्मान हमेशा रहना चाहिए। #What is love?