शरद पूर्णिमा..🌕 पूर्णिमाओं में सर्वाधिक सुंदर,पूर्णिमा की रात है यह। शरद ऋतु के आगमन की परिचायक है यह। 16 कलाओं की सुंदरता से शोभित है चंद्रमा जिसमे, वह शीतल रात है यह। माधव ने गोपियों के साथ महारास किया जिसमे, वही मधुर रात है यह। समुद्र मंथन से महालक्ष्मी निकली जिसमे, अमृत वर्षा की चांदनी रात है यह। धरा की सुन्दरता को अनुपम बना देने वाली, मनमोहक रात है यह। ©एक राही #Nightlight #viral #latepost #sharadpurnima #Festival #Like