Nojoto: Largest Storytelling Platform

राम -फिर से धरा पर आ जाईये आके सीता को थोड़ा समझाइ

राम -फिर से धरा पर आ जाईये 
आके सीता को थोड़ा समझाइये 
आजकल की हैं सीता मॉर्डन बड़ी
उन्हें सिगरेट दारू से बचा जाइये 
उनकी भाषा शैली पे क्या ही कहूँ 
सुनके आप भी हैरत में पड़ जाइये 
राम -फिर से धरा पर चले आइये 
आके मॉर्डन सीता को समझाइये 
भाषा शैली में मिश्रित जो गालियां 
उनका प्रभुवर समावेश रुकवाइये 
देखता हूँ उन्हें जो नशे में ओ धुत्त 
प्रश्न आता यही ये है किसकी कमी 
देख उनको नशे में धुत्त ही झूमते 
आती नयनों में मेरे है बेहद- नमीं 
ना मिले उनको कोई भी संस्कार है
शायद तबही गलत मार्ग ये हैं चली 
राम- फिर से धरा पर चले आइये 
देख मॉर्डन सीता तोड़ा पछताइये
सोचिये क्यों लड़े युद्द रावण से हम 
जब सीता ही दुष्टों की राह -चली 
देख लोगे जो प्रभु आप पछताओगे
दौर फैशन का जो देख शरमाओगे 
मॉडर्न सीता नहीं वो बनी सूपर्णखा 
उनकी रक्षा करन से भी कतराओगे
इक -निवेदन हैं प्रभु मेरा ये आपसे 
मेरा भारत को इनसे बचा जाइये...
जब से आईं संस्कृति ये पाश्चात्य की 
तब से बेड़ा भारत का गर्क ही हुआ
आग इसमें ही प्रभु ओ लगा जाइये  
राम फिर से धरा पर ही आ जाइये

©ANOOP PANDEY
  #इक_निवेदन💜
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator
streak icon10

इक_निवेदन💜 #Thoughts

1,287 Views