Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक रावण के जलाने से सच में रावण मरा है क्या? देखो

एक रावण के जलाने से सच में रावण मरा है क्या?
देखो अब भी हममें रावण कहीं जिंदा है क्या?
मासूम सूरत लिए जो फिरते गलियों में ,
उनकी मासूमियत में कही ना कही बहसीपन जिंदा है क्या?
सच तो इतनी सी है कि आज भी कहीं ना कहीं किसी की आबरू लूट गई,
इस चिर हरन में देखो कोई अपना है क्या?

©Anshu Devi इस चिर हरण में 

#NojotoRamleela
एक रावण के जलाने से सच में रावण मरा है क्या?
देखो अब भी हममें रावण कहीं जिंदा है क्या?
मासूम सूरत लिए जो फिरते गलियों में ,
उनकी मासूमियत में कही ना कही बहसीपन जिंदा है क्या?
सच तो इतनी सी है कि आज भी कहीं ना कहीं किसी की आबरू लूट गई,
इस चिर हरन में देखो कोई अपना है क्या?

©Anshu Devi इस चिर हरण में 

#NojotoRamleela
anshudevi8154

Anshu Devi

New Creator