वो ओष की गिरती बूंदे वो खुली जुल्फों का नागिन जैसे लहराना वो तुम्हारी पैरो की पायल का यूंही, छन्न से गुनगुना वो बिगड़ती ⛈️मौसम में तुम्हारी आईसक्रीम 🍧खाने की चाह वो चाय 🍵की प्याली का तुम्हारी होठो से लगकर बिखर जाना वो हाथो में हाथ लिए एक यादों 💞का समंदर खाये कसमो को ,मन्नत जैसे धागों का बिखर जाना वो रूठना ,वो मनाना मिन्नते बार बार हा😊,याद है मुझे हमारी वो पहली मुलाकात ©@mahi #पहलीमुलाकात #लव_फीलिंग #pahlimohabbat #love#love💔