Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो ओष की गिरती बूंदे वो खुली जुल्फों का नागिन जैस

वो ओष की गिरती बूंदे
वो खुली जुल्फों का 
नागिन जैसे लहराना
वो तुम्हारी पैरो की पायल का
यूंही, छन्न से गुनगुना
वो बिगड़ती ⛈️मौसम में 
तुम्हारी आईसक्रीम 🍧खाने की चाह 
वो चाय 🍵की प्याली का 
तुम्हारी होठो से लगकर 
बिखर जाना 
वो हाथो में हाथ लिए एक यादों 💞का समंदर
खाये कसमो को ,मन्नत जैसे
धागों का बिखर जाना 
वो रूठना ,वो मनाना
मिन्नते बार बार 
हा😊,याद है मुझे 
हमारी वो पहली मुलाकात

©@mahi #पहलीमुलाकात #लव_फीलिंग #pahlimohabbat #love#love💔
वो ओष की गिरती बूंदे
वो खुली जुल्फों का 
नागिन जैसे लहराना
वो तुम्हारी पैरो की पायल का
यूंही, छन्न से गुनगुना
वो बिगड़ती ⛈️मौसम में 
तुम्हारी आईसक्रीम 🍧खाने की चाह 
वो चाय 🍵की प्याली का 
तुम्हारी होठो से लगकर 
बिखर जाना 
वो हाथो में हाथ लिए एक यादों 💞का समंदर
खाये कसमो को ,मन्नत जैसे
धागों का बिखर जाना 
वो रूठना ,वो मनाना
मिन्नते बार बार 
हा😊,याद है मुझे 
हमारी वो पहली मुलाकात

©@mahi #पहलीमुलाकात #लव_फीलिंग #pahlimohabbat #love#love💔
anilmahipal5134

@mahi

Silver Star
Growing Creator