तेरे साथ होने से ही मेरी दुनिया खूबसूरत हसीं है, तुझसे ही तो यारा मेरी जिंदगी में हर पल खुशी है। मेरे हमसफ़र बनकर सदा मेरे साथ साथ रहना तुम जिंदगी भर तुम्हें प्यार करना ही अब मेरी बंदगी है। खुदा से हर दुआ हर मन्नत में तुझको ही मांगा है, जिंदगी बनाके तेरे संग जिंदगी बिताने का इरादा है। ♥️ Challenge-683 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।